दोस्तों अगर आप देश दुनिया का भ्रमण करना चाहते हैं तो उसमें आपको अपना समय भी लग रहा है और पैसा भी लग रहा है। तो क्यूं ना घूमते हुए उसके साथ-साथ आप अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम 5 आसान तरीक़े के बारे में जानने वाले हैं किस तरीके से हम ट्रैवल करते हुए पैसें कमा सकतें हैं ( 5 Easy Ways to Make Money While Traveling in 2024 )। आपने हाल ही में देखा होगा कि इन पर्यटक क्षेत्र में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी बढ़ावा दे रहें हैं और इसको मनोरंजन बनाने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं । यात्रा के दौरान पैसे कमाने वाले लोगों में फ्रीलांसर भी होते हैं । जो डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करते हैं इसके अलावा बहुत सारे क्रिएटर हैं जैसे कि ध्रुव राठी वह पिछले वर्ष भ्रमण कर के ढेर सारा कंटेंट भी बनाएं हैं और उसके साथ-साथ अच्छे खासे पैसे भी बनाए हैं । तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम वृहद रूप से जानने की कोशिश करते हैं, किस तरीके से हम ट्रैवल करके पैसे कमा सकते हैं। मैं आपको सारे प्लेटफार्म का नाम और उन क्रिएटरों का उदाहरण के साथ अच्छी तरीके से बताने की कोशिश कर रहा हूं । बस आप इसे अंत तक पढ़ने की कोशिश कीजिएगा जहां से आप सीख पाएंगे आसन तरीके से घूमते हुए कैसे पैसें कमा सकते हैं।

Online Freelancing
Online Freelancing

1) Online Freelancing

अगर आप डिजिटल जीवन शैली अपनाने के लिए इच्छुक हैं तो उसमें सबसे आसान है फ्रीलांसिंग करना | इसको करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बहुत हैं जैसे की फाइबर और अपवर्क . इन प्लेटफार्म की मदद से आप दुनिया भर के ग्राहकों द्वारा दी जाने वाली सही प्रकार की नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म आपकी सोच से कहीं ज्यादा आसान बना देगी आपके काम को । जिससे आप ट्रेवलिंग करते हुए भी काम करके पैसे कमा सकते हैं।

इसको करने के लिए आपको कुछ ज्यादा योग्यता की जरूरत नहीं है, बस जिस फील्ड में आप करना चाहते हैं उसमें आपको पर्याप्त जानकारी होने की आवश्यकता हैं।
इसके बाद आप दुनिया के किसी भी कोने से ट्रैवल करते करते हुए भी अपने क्लाइंट के लिए काम कर सकते हैं।

फ्रीलांसिंग साइट पर शुरुआती के कुछ दिनों में आपको समस्या होगी जब तक आपके प्रोफाइल पर कुछ सकारात्मक रेटिंग्स और कुछ अच्छे वर्क नहीं आ जाते हैं तब तक आपको इंतजार करने की जरूरत होगी और जैसे ही कुछ अच्छे रिजल्ट आपके प्रोफाइल पर शो होने लगेंगे तो आपके पास बहुत सारे ग्राहक आने लगेंगे लेकिन शुरुआत में आपको संयम बनाकर रखना होगा इन प्लेटफार्म पर साथ ही आपको अच्छे ग्राहक को धीरे-धीरे करके ढूंढना होगा उसके बाद देश-विदेश से आपको कई अच्छे प्रतिभाशाली ग्राहक आएंगे जो आपको काफी अच्छे खासे पैसे देने के लिए वो लोग तैयार रहते हैं।

 Sell image on Photo Stocks
Sell image and earn ,oney

2) Sell image on Photo Stocks

आप पहले से ही यात्रा पर हैं, इसका मतलब है कि आपके आसपास कई जगहें हैं, जिसकी तस्वीर अन्य लोगों के काम आ सकती है। बेशक आप इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकते हैं और लाइक प्राप्त कर सकते हैं ।

लेकिन अगर आप इन्हें अन्य लोगों को उनके व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए बेचने का विकल्प भी चुन सकते हैं। जैसा कि आप जानते होंगे कि संदीप महेश्वरी का भी अपना खुद का एक वेबसाइट है जहां पर वह फोटोस को sell करके वहां से पैसे कमाते हैं । उनका मुख्य कारोबार यही है जहा से वो पैसे कमाते हैं तो आप समझ सकते हैं वो अपने यूट्यून चैनल को permanently monetize नही करके वो फोटो सेल करके पैसे कमाते है और उतनी बड़ी टीम को हैंडल करते है। तो आप खुद समझ सकते हैं इस तरीके से आप कितना पैसे कमा सकते है और कितनी बड़ी ये फील्ड है । यदि आप ऐसे प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं जहां विक्रेता और खरीदार मिलते हैं तो आपको व्यक्तिगत रूप से बाजार में ग्राहकों की तलाश करने की आवश्यकता नहीं है।
जैसें:-

Shutterstock
pixabay
pexels
iStock Photo
Alamy
Adobe Stock
Dreamstime
500px
E t ‘s y
Foap
Fotomoto
SmugMug
Stocksy
Can Stock Photo
Depositphotos
Picfair
Your own website

तस्वीरों को बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको जो मुख्य रूप से ध्यान देना है उसमें आपको तस्वीरों की गुणवत्ता काफी महत्वपूर्ण है । आपकी तस्वीर उच्च स्तरीय होना चाहिए । तो बेशक आपकी तस्वीरों की गुणवत्ता में काफी वृद्धि कर सकते हैं और इसके साथ ही आपकी अच्छी कमाई की संभावना भी बढ़ सकती है । फोटोग्राफी से पैसे कमाने में सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक जैसा कि मैंने बताया उच्च प्रतिस्पर्धा स्तर है ।

लेकिन आप यात्रा ब्लॉगिंग की तरह फोटो बेचने से ठोस आय उत्पन्न होने में समय लगता है। आपको एक पोर्टफोलियो इकट्ठा करना होगा। अपने ऑफर को अनुकूलित करने के लिए सभी विवरण भरने होंगे और संभवत प्रचार के अन्य तरीकों को आजमाना होगा जिससे आप अधिक पैसे कमा सकते हैं । फोटो स्टॉक पर तस्वीर बेचना आपकी आय का मुख्य स्रोत बन सकता है साथ ही सभी यात्रा के खर्चों को कवर कर सकता है। इसके अलावा यदि आप इसी समय पर एक ट्रैवल ब्लॉगर बनने का निर्णय लेते हैं तो आपको निश्चित रूप से एक ब्लॉग के लिए फोटो को भी आवश्यकता होगी इस प्रकार इन विधियों को आसानी से संयोजित करके आप सभी काम एक साथ कर सकते हैं।

sell videos and earn money
sell videos and earn money

3) Sell Videos on the Stocks

2024 पूरी तरह से डिजिटल कंटेंट का युग है। बहुत से लोग उप्पर के दो तरीके के बारे में जानते हैं, ब्लॉगिंग के लिए टेक्स्ट करके या फिर फोटो को स्टॉक करके वहां से वह पैसे कमा रहे हैं लेकिन वीडियो अभी लोकप्रिय प्राप्त कर रहा है और यात्रा के दौरान पैसे कमाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक इसे भी मान सकते हैं।
फोटो की तरह ही आप वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं उन्हें विशेष प्लेटफार्म पर बेच सकते हैं । जैसे की
istock
Shutterstock
Envato
Uscreen
GUDSHO
Vimeo
Skillshare
Brightcove
Uscreen
Dacast
Patreon
Thinkific

फोटो की तरह वीडियो क्षेत्र में भी प्रतिस्पर्धा है इसलिए बाजार का अध्ययन करें और उन प्रश्नों को खोज जिनके जिनके लिए आप वीडियो बनाने जा रहे हैं । आपके क्लाइंट में कंपनियों और व्यक्ति दोनों शामिल हो सकते हैं । जैसे के A Grade युटयुबर्स जिन्हें अपने प्रोजेक्ट के लिए वीडियो की आवश्यकता होती है उनको आप वीडियो बेच सकते हैं ।

वीडियो सेल वाले क्षेत्र में काम करने के लिए आपको उपकरणों में निवेश करना होगा और कम से कम न्यूनतम वीडियो क्रिएट वाले कौशल सीखना होगा । फोटो की तरह यात्रा के दौरान वीडियो बेचना आपके लिए आय का प्राथमिक या अतिरिक्त स्रोत हो सकता है ।

Easy Ways to Make Money While Traveling in 2024
Easy Ways to Make Money While Traveling in 2024

4) Vlogging या Blogging करके पैसें कमा सकतें हैं।

अगर आप देश-विदेश में घूमते हुए पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इसका मजा भी ले सकते हैं साथ-साथ आप कोई भी यूटयूब वीडियो या vlogging करके अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं।
आप यूट्यूब पर ब्लॉग अपलोड कीजिए या फिर वहां की जानकारी दे सकते हैं, साथ ही आप कंटेंट राइटिंग करके Blogging करके वहां से भी पैसे कमा सकते हैं ।
जैसा कि आप देखते होंगे ध्रुव राठी वह देश-विदेश घूमते हैं और वहां की वीडियो अपलोड करते हैं जिससे अच्छा खासा पैसा वह कमाते हैं साथी वो जिस भी होटल में रहते हैं उसका रिव्यू करके वहां से भी आप पैसे बना सकते हैं। किसी रिसोर्ट में जाते हैं या किसी होटल में जाते हैं, आप किसी कैसिनो में जाते हैं तो यह सारे अपॉर्चुनिटी आपको मिलते है । देश-विदेश में tourist स्थल में जाते हैं तो उसका आप एक डेडीकेटेड वीडियो बनाकर आप उसका प्रचार कर सकते हैं, इसके लिए अब सारी लोकल सरकार influencer को हायर कर रहें है। तो आपके पास एक प्लेटफार्म होना चाहिए जहां से आप उन विजिटिंग प्लेस का रिव्यू कर सकते है। और आप घूमते हुए आपको कंटेंट मिलेगा वहां से आप पैसे कमा सकते हैं ।
आपने देखा होगा की बहुत सारे प्लेटफार्म हैं जो क्रिएटर को हायर करते हैं, अगर कोई क्रिएटर बाहर घूमने गए हैं तो उनसे वह वीडियो बनवा लेते हैं उसके बदले वह उनको चार्ज करते हैं । जैसें की DW Travel and Netflix आदि।

 Street Performance
Street Performance

5) Street Performance

अगर आप कहीं बाहर घूमने गए हैं तो आपको बहुत सारे जगह पर भीड़ देखने को मिलेगा । अगर आपके अंदर कुछ उसे तरह का प्रतिभा है तो आप अपने प्रतिभा को उन लोगों के सामने दिखाकर आप पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप उन भीड़ के सामने गाना गा सकते हैं, या कोई इंस्ट्रूमेंट को बजा सकते हैं, आप डांस कर सकते हैं , स्टैंड up comedy कर सकतें हैं। आप किसी न किसी तरीके से उन राहगीरों का मनोरंजन अगर करते हैं तो आप वहां से पैसे आप कमा सकते हैं लेकिन इसमें आपको एक चीज का ध्यान रखना होगा वहां का लोकल अथॉरिटी के बारे में जान ले, क्या किसी भी प्रकार के कानून का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं । यह सब चीज देखने के बाद अगर आपको लग रहा है आप उल्लंघन नहीं कर रहे हैं तो आप इन कामों को आप कर सकते हैं । आप किसी भी तरीके से उन लोगों का मनोरंजन करके आप उन पर्यटकों से पैसे कमा सकते हैं।

तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैंने आपको 5 तरीका बताया जहां से आप देश दुनिया का भ्रमण करते हुए ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं । 2024 में ऑनलाइन पैसे कमाने का एक महत्वपूर्ण जरिया है । इस साल आपके पास online plateform के रूप में कम से कम एक digital asset तो होना ही चाहिए। तो इसे आप जरूर लागू करें उम्मीद करता हूं की आपको ये आर्टिकल पसंद आई हो। अगर पसंद आई हैं तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर कीजिएगा । धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *