जैसा कि आपको पता ही है की आईपीएल का सीजन शुरू हो गया है और यह आईपीएल के दीवानों के लिए एक बहुत बड़ा त्यौहार की तरह है क्योंकि जो आईपीएल को बेहत पसंद करते हैं वह इस सीजन के सारे मैच देखा करते हैं क्योंकि वह इसे बेहद पसंद करते हैं पर जब बात आती है आईपीएल के मैच देखने की तो सब कंफ्यूज हो जाते हैं क्योंकि बहुत से लोग तो स्टेडियम में जाकर मैच देख लेते हैं पर जो लोग टिकट नहीं खरीदना चाहते हैं और ऑनलाइन ही आईपीएल का मैच देखना चाहते हैं लकिन वह थोड़े बहुत कंफ्यूज रहते हैं क्योंकि उन्हें एक बेस्ट मीडियम नहीं मिल पाता है आईपीएल के मैच को फ्री में देखने का पर कोई बात नहीं आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से आईपीएल के मैच को फ्री में अपने मोबाइल या टीवी में देख पाएंगे तो आइए जानते हैं।
आईपीएल के फैंस मैच देखने के लिए बेहद बेताब रहते हैं क्योंकि वह इस दिन का इंतजार पूरे साल भर से करते हैं और करें भी क्यों ना क्योंकि यह मैच रहता ही है इतना मस्त है | जो भी लोग आईपीएल के इस साल के सीजन के सभी मैच देखना चाहते हैं वह हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े | हमने कुछ ऐसे तरीकों के बारे में नीचे के आर्टिकल में बताया हैं जिसकी मदद से आप आसानी से बिना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लिए बिना आसानी से आईपीएल के सारे मैच अपने डिवाइस में देख पाएंगे।
Table of Contents
IPL 2023 कैसे देखे ? How To Watch IPL 2023 ?
अगर आप भी इस साल के आईपीएल के सीजन को अपने मोबाइल में देखना चाहते हैं तो नीचे बताए गए कुछ एप्लीकेशन के बारे में जान ले इनकी मदद से आप आसानी से आईपीएल के सभी मैच को अपने मोबाइल में देख पाएंगे–
- Voot
- Star sports
- Jio Cinema
- DTH Live Tv
- DD Free Dish ( Star उत्सव Movies )
- Cricbuzz
- Oreo TV
- Thop TV
- Twitch
- Video Buddy
- Pikashow
- HD Streamz
1. Voot Application
अगर आप इस साल के होने वाले आईपीएल मैच को देखने की सोच रहे हैं और उसके लिए बेताब है तो आप Voot एप्लीकेशन की मदद ले सकते हैं। इस साल का आईपीएल मैच Voot एप्लीकेशन पर लाइव आएगा क्योंकि इस साल का डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग अथॉरिटी Voot एप्लीकेशन ने ली है। आप इस एप्लीकेशन की मदद से आसानी से आईपीएल के सभी मैच को अपने फोन में लाइव देख पाएंगे। इसके लिए बस आपको एक सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा । जिसकी प्राइस भी अफॉर्डेबल है। आप उसकी प्राइस Voot के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक भी कर सकते हैं। वैसे मैं बता देता हूं:-
वर्तमान सब्सक्रिप्शन की बात करें तो अगर आप एक फोन में Voot एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं 720p HD Quality के साथ तो ₹299/yr लगेगा । अगर आप यही 2 फोन में अपने सब्सक्रिप्शन को इस्तेमाल करना चाहते हैं 1080p Full HD Quality के साथ तो ₹499/yr लगेगा और अगर आप 4 फोन में इस्तेमाल करना चाहते हैं 1080p Full HD Quality के साथ तो ₹599/yr आपको लगेगा |
और आप तो जानते ही हैं अब से अगले 5 साल तक आईपीएल के डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स Voot एप्लीकेशन को ही मिली है। लोग इसी एप्लीकेशन की मदद से ही आईपीएल के सभी मैच को लाइव देख पाएंगे क्योंकि और किसी अन्य एप्लीकेशन में इस बार आईपीएल के मैच को लाइव प्रसारण नहीं करेगा।
Voot एक तरह का ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। इसे आप Video-on-demand ( OTT ) platform भी कह सकते हैं । जहां पर आप इन प्लेटफार्म को एक न्यूनतम शुल्क देकर आप अपने मनपसंद बॉलीवुड मूवी, हॉलीवुड मूवी, क्रिकेट, रियलिटी शो, टीवी चैनल, किड्स शो, पॉपुलर टीवी शो, इंटरनेशनल शो आदि यह सब ऑनलाइन देख सकते हैं ।
Voot एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन आप एकदम फ्री में कैसे ले सकते हैं इस पर मैं एक पूरा डिटेल आर्टिकल लिख चुका हूं आप उसे एक बार जरूर पढ़े, आपको वहां से जरूर मदद मिलेगी। पढ़े :-
Voot Application का Subscription Free में कैसे ले ?
Star Sports
अगर आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन लिए फ्री में आईपीएल के मैच को लाइव देखना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन यह होगा कि आप अपने डिश टीवी नेटवर्क पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल खोलें | यहां पर आप आसानी से आईपीएल के सभी मैच को लाइव देख पाएंगे। अगर आपको आईपीएल को हिंदी में देखना है तो आप स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल को सिलेक्ट कर ले। इस साल का लाइव टेलीविजन ब्रॉडकास्टिंग राइट स्टार स्पोर्ट को दिया गया है जो कि सिर्फ और सिर्फ वही इस आईपीएल मैच को टीवी पर लाइव दिखा सकते हैं। इसलिए आप भी इस स्टार स्पोर्ट्स चैनल की मदद से आसानी से इस बार के आईपीएल के मैच को एंजॉय कर सकते हैं आपको इसके लिए इस चैनल को अपने DishTV नेटवर्क में ऐड करवाना होगा।
तो जिनके पास Paid DTH है वह बड़े आराम से स्टार स्पोर्ट्स पर मैच देख सकते हैं
Jio Cinema
Jio Cinema एप्लीकेशन उन लोगों के लिए एक बहुत अच्छा एप्लीकेशन साबित हो सकता है जिनके पास जिओ की सिम है और वह उसे यूज कर रहे हैं क्योंकि यह एप्लीकेशन सिर्फ जिओ यूजर्स के लिए फ्री है और वह इसकी मदद से आसानी से आईपीएल के मैच फ्री में देख पाएंगे। अगर आपके पास भी जिओ की सिम है तो आपको इस ऐप में कोई भी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है आप फ्री में Star sports के चैनल पर आईपीएल के मैच को लाइव देख सकते हैं इसलिए अगर आप भी इस साल आईपीएल के मैच देखना चाहते हैं तो आप को जिओ की सिम की जरूरत अवश्य पड़ेगी इसलिए आप जियो की सिम को जल्दी से जल्दी परचेज कर ले। Jio Cinema को आप अपने मोबाइल फोन में, आप अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप, स्मार्ट टीवी में भी देख सकते हैं ।
DD Free Dish ( Star उत्सव Movies )
दोस्तों इस बार की आईपीएल में सबसे अच्छी बात यह है कि वैसे लोग भी एकदम फ्री में आईपीएल मैच को सकते हैं जिनके पास डीडी फ्री डिश है । डीडी फ्री डिश के Star उत्सव Movies चैनल पर आईपीएल मैच चलेंगे एकदम फ्री में । साथ ही ऐसे लोग जो किसी कारण बस टेलीविजन नहीं देख पा रहे हैं उनके लिए भी एक तरीका है वो सिंपली अपने मोबाइल फोन में DTH Live Tv Application को डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद वह अपने मोबाइल फोन में भी देख सकते हैं एकदम फ्री में । लकिन शुरूवात में इसपे केबल 12 मैच फ्री में प्रकाशित करने का कॉन्ट्रैक्ट हुआ हैं | लकिन आगे इसकी संख्यया बढाई जा सकती हैं | यह एप्लीकेशन आपको हमारे टेलीग्राम चैनल पर मिल जाएगा इसलिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन कर ले ।
Cricbuzz
अगर आप आईपीएल के मैच नहीं देखना चाहते बस आईपीएल के मैच स्कोर चेक करना चाहते हैं तो आपके लिए Cricbuzz एक बेहतर एप्लीकेशन साबित हो सकता है क्योंकि आप इस एप्लीकेशन में सिर्फ आईपीएल के स्कोर को चेक कर सकते हैं जिससे कि आपको हर पल की खबर रहेगी कि मैच में कितने पॉइंट्स बन गए कितने रन बन गए और कितने विकेट्स हो गए। यह एप्लीकेशन उन लोगों के लिए भी बेहद फायदेमंद है जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है और वह कीपैड फोन यूज करते हैं वह इस एप्लीकेशन की मदद से आसानी से हर पल की खबर रख सकते हैं। जिससे कि वह मैच का आनंद भी लेते रहेंगे और अपना कोई अन्य कार्य भी करते रहेंगे तो आप इस एप्लीकेशन की भी मदद ले सकते हैं।
Pikashow
Pikashow एप्लीकेशन भी एक बहुत बेहतर एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप आसानी से आईपीएल के लाइव मैच अपने डिवाइस में देख पाएंगे पर हां हम आपको यह बता दें कि यह एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है तो इसमें थोड़ी सी रिस्क हो सकती है। पर जिस हिसाब से इसकी रेटिंग को देखा जाए तो अभी के लिए तो यह एप्लीकेशन safe है। इस एप्लीकेशन में आप आईपीएल के मैच तो देख ही पाएंगे इसके साथ-साथ आप कोई भी नई रिलीज हुई फिल्म वगैरा और वेब सीरीज भी आसानी से देख पाएंगे। यह एप्लीकेशन बहुत ट्रेंड में चल रहा है और लोग इसकी मदद से बहुत सी नए-नए फिल्म वगैरह भी फ्री में देख रहे हैं आप भी इस ऐप की मदद से आसानी से आईपीएल के मैच भी फ्री में देख पाएंगे।
हमने आपको उपर इस आर्टिकल में कुछ ऐसे एप्लीकेशनस के बारे में जानकारी दे दी है जिनकी मदद से आप आसानी से इस साल होने वाले आईपीएल मैच फ्री में देख पाएंगे। अगर आपको हमारे बताए गए इन एप्लीकेशन से थोड़ी सी भी मदद होती है तो आप हमारी इतनी सी मदद करें कि आप इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें जो आईपीएल के दीवाने हैं क्योंकि वह भी इन एप्स की मदद से आसानी से इस साल के होने वाले आईपीएल मैच को आसानी से देख पाएंगे और अगर आपको इसी तरह की और भी इंफॉर्मेशन जाननी है तो हमारी वेबसाइट पर विजिट करें क्योंकि हमने इसी तरह के अनेकों आर्टिकल हमारी वेबसाइट पर ऑलरेडी पब्लिश किए हुए है। जिनसे कि आपकी बहुत मदद हो सकती है।
0 Comments