Voot एक Video-on -Demand ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं, जहां पर आप क्रिकेट, बॉलीवुड, हॉलीवुड तथा साउथ की मूवीज के साथ-साथ कई प्रकार की वेब सीरीज देख सकते हैं । जैसा की आप सभी लोग जानते हैं कि TATA IPL 2023 की शुरुआत हो चुकी है और इसका Digitally Rights Voot एप्लीकेशन के पास हैं इसीलिए इस साल पूरा का पूरा आईपीएल VOOT एप्लीकेशन पर चलेगा ।
तो वैसे लोग जो आईपीएल मैच को एकदम अच्छे तरीके से अपने मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर देखना चाहते हैं उनके लिए वोट App का सब्सक्रिप्शन होना बहुत ही जरूरी है। लेकिन आप सभी लोग के पास किसी कारण बस पैसे नहीं हो पाते हैं जिसकी मदद से आप Voot एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन नहीं ले पाते हैं । “आज मैं आपसे वादा करता हूं पैसें को आपके मनोरंजन देखने में समस्या नहीं बनने दूंगा” | इसीलिए मैं आपको बताने वाला हूं आप किस तरीके से Voot एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री में ले सकते हैं बिना एक भी पैसा खर्च किए । मैं वह सारे तरीका इस आर्टिकल के बताऊंगा इसीलिए इसे शुरू से लेकर अंत तक एक बार जरूर पढ़ें और जिसमे बताएं गए तरीके को फॉलो करें आपको Voot का फ्री सब्सक्रिप्शन लेने में कोई प्रोब्लम नहीं होगी।
अगर आप इस पूरे आर्टिकल को पढ़ते हैं तो इसके बहुत ज्यादा फायदे हैं ।
• आप Voot एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन फ्री में ले सकते हैं। ( Voot Membership For Free )
• Voot App के सब्सक्रिप्शन Active करने में ₹0 लगेंगे • इसके साथ ही बहुत सारे अल्टरनेटिव एप्लीकेशन के बारे में मैं बताऊंगा ।
• इस सारे चीज़ फॉलो करने के बाद आप टाटा आईपीएल 2023 के सभज मैच शुरू से लेकर फाइनल तक एकदम फ्री में देख पाएंगे।
Table of Contents
ओटीटी का मतलब क्या होता हैं? ( OTT Full Form in Hindi )
ओटीटी का मतलब समझने से पहले इसकी Full Form का पता होना भी जरूरी हैं। बहुत से लोगों को इसकी फुलफॉर्म भी नहीं पता है । OTT का फुल फॉर्म ‘ Over The Top’ होती है ।
अब बात करते हैं कि इसका मतलब क्या होता है, ओटीटी प्लेटफॉर्म कहते किसे हैं दरअसल ओटीटी प्लेटफॉर्म एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है जो कुछ और प्लेटफार्म की मदद से आपके लिए फोन पर ही तमाम तरह की फिल्में, सीरीज और शो उपलब्ध कराती है। आजकल तो ओटीटी प्लेटफॉर्म खुद अपने प्लेटफार्म के लिए कंटेंट बनाती है और उसे अपने प्लेटफार्म दे प्रदान करती है इसके लिए इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई है । ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको रोमांटिक, एक्शन, थ्रिलर से लेकर तमाम तरह के कंटेंट आपको मिल जाते हैं । दुनियाभर के कुछ लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्म कुछ इस तरीके से हैं जिनमे Voot Application भी आता हैं।
Hotstar
Voot
Amazon Prime
Netflix
SonyLiv
Zee 5
Mx Player
➡️और जैसा कि आप सभी जानते हैं, इन सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म का अपने पसंद से मनोरंजन करने के लिए आपको इनका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है लेकिन हम सभी लोग इन सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन एक साथ नहीं ले सकते हैं। क्योंकि कोई कंटेंट किसी और ओटीटी प्लेटफार्म पर आता है तो कोई कंटेंट किसी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आता है । सभी तरह का कंटेंट आपको एक साथ एक ही प्लेटफार्म पर नहीं मिलेगा । इसीलिए अलग-अलग कंटेंट के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन लेना संभव नहीं है। और एक बार में सभी का सब्सक्रिप्शन लेने में आपको बहुत ज्यादा पैसे लग जाएंगे।
इसके लिए मैं आपको वैसे App के बारे में बता रहा हूं जिसकी मदद से आप इन सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म को एक साथ एक App में एक्सेस कर सकते हैं । By One & Get All Free
तो नीचे मैं आपको “4 एप्लीकेशन के बारे में बता रहा हूं जो कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध है” अगर इन चारों एप्लीकेशन में से किसी भी एक एप्लीकेशन में अगर आप सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं तो इन एप्लीकेशन में आपको इन सभी ott प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन दिया रहता है तो आप अपने अनुसार वह प्लान को चेंज करके ले सकते हैं। अलग-अलग प्लान में अलग-अलग तरह के ओटीटी प्लेटफॉर्म दिए रहेंगे तो आप अपने अनुसार आपको जो आपको अच्छा लगेगा उन सभी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन इन एप्लीकेशन में आप एक बार में ले सकते हैं। जो की 100% लीगल हैं। सूची :-
1) TATA PLAY BINGE
2) OTT PLAY
3) TIMES PRIME
4) VI MOVIES & TV
यह चारों एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर अवेलेबल है । इनमें से किसी भी एक एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और उनके प्लान में आप अपने अनुसार ओटीटी प्लेटफॉर्म को select करके एक ही app में सभी ott plateform का इंजॉय कर सकते हैं। इन Apps में भी monthly और Yearly प्लान मिलता हैं।
•Voot App क्या हैं ? What is Voot in Hindi
Voot एक तरह का ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग ( Digital distribution ) प्लेटफॉर्म है। इसे आप Video-on-demand ( OTT platform ) भी कह सकते हैं । जहां पर आप इन प्लेटफार्म को एक न्यूनतम शुल्क देकर आप अपने मनपसंद बॉलीवुड मूवी, हॉलीवुड मूवी, क्रिकेट, रियलिटी शो, टीवी चैनल, किड्स शो, पॉपुलर टीवी शो, इंटरनेशनल शो आदि यह सब ऑनलाइन देख सकते हैं ।
वूट एप्लिकेशन Subsidiary मॉडल पे अपना Business करती हैं।
अगर आप Non Stop Ad Free Streaming प्लेटफॉर्म ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन आपको Android फोन में Playstore पर मिल जाएगा साथ ही आपको आईफोन ( ios ) में यह आपको एप स्टोर में मिल जाता है। Voot ऐप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है । इस App को open करते ही आपसे Sign up करने को कहा जाता है । आप इस App में आपके मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी से otp Verification कर सकते हैं।
इस Plateform पे कुल 8 लैंग्वेज में कंटेंट उपलब्ध हैं।
( Hindi, English, Marathi, Bengali, Kannada, Gujarati, Tamil & Telugu )
•Voot App का मालिक कोन हैं ? इसकी शुरुआत कब हुई थी ।
Voot App की शुरुआत 26 मार्च, साल 2016 में भारतीय टेलीविजन उद्योग से जुड़ी कंपनी Viacom18 Media Private Limited ने की थी । इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र ( भारत ) में स्थित है। इसके वर्तमान सीईओ ( CEO ) Chanpreet Arora हैं।
•Voot App Subscription Plan क्या हैं ?
मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं जितने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म है वह सभी शुरुआत में बिल्कुल फ्री था लेकिन कुछ ही साल बाद में इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता हैं अब ।
वर्तमान सब्सक्रिप्शन की बात करें तो अगर आप एक फोन में Voot एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं 720p HD Quality के साथ तो ₹299 लगेगा हर साल । अगर आप यही 2 फोन में अपने सब्सक्रिप्शन को एक्सेस करना चाहते हैं 1080p Full HD Quality के साथ तो ₹499/yr लगेगा । और अगर आप 4 फोन में इस्तेमाल करना चाहते हैं 1080p Full HD Quality के साथ तो ₹599/yr आपको लगेगा |
•Voot Application Free Subscription कैसे लें ? Voot Mod apk
दोस्तो अब हम बाते करते हैं कि आप voot एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन फ्री में आप कैसे ले सकते हैं ।
आप Mod apk का नाम काफी बार सुना होगा। कुछ डेवलपर ऐसे होते हैं जो डेवलपिंग में माहिर होते हैं जिनको एप्स को डिवेलप करना आता है। इनको सभी चीजों की बारीकी से जानकारी होती है। वह किसी भी एप्लीकेशन को modify कर सकते हैं ।
Mod app का मतलब Modified app होता हैं। यह mod apk के modified version होते हैं।
वैसे एप्लीकेशन जिसका इस्तेमाल करने में मुश्किल होते हैं या फिर जिनके फीचर Paid होते हैं या फिर जिनके इस्तेमाल करने में मुश्किलें होती है वैसे App को यह डेवलपर लोग मॉडिफाई करके फ्री में प्रोवाइड करते हैं।
Devloper लोग मॉडिफाई करके इन एप्लीकेशन में चेंज कर देते हैं । इनमें जो लॉक होता है जिससे प्रीमियम फीचर ऑन हो जाते हैं उसको वह डेवलपर तोड़ देते हैं। जिससे नॉर्मल लोग भी इन प्रीमियम फीचर का इस्तेमाल कर पाते हैं वह भी बिना कुछ Pay किए ।
और यह जो mod apk होता है, वह लीगल नहीं होता है, इसीलिए अगर सेफ्टी की बात आती है तो मैं एक लाइन में कहता हूं यह बिल्कुल भी सेफ नहीं होता है, ना ही आपके लिए और ना ही आपके फोन के लिए । इसीलिए जहां तक संभव हो इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने से हम लोगों को बचना ही चाहिए अगर आप कभी करते हैं तो यह पूरी जिम्मेदारी आपकी बनती है ।
अगर आप लोग इसको लेना चाहते हैं तो आप हमारे इस टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन ( Join My Telegram Channel ) हो सकते हैं | मैं पूरी कोशिश करूंगा वहां पर आपको एक अच्छा सा Voot एप्लीकेशन का Alternative मिल जाए या फिर Full Discount के साथ इनके Subscription, ताकि आप लोग इसका एंजॉय कर पाएंगे।
• निष्कर्ष
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल बेहद ही पसंद आया होगा (Voot Application Free Subscription 2023) | आप इसे जरूर इंजॉय कर पाएंगे और इसका लाभ उठाएंगे और साथ ही अगर आप टाटा आईपीएल 2023 देखना चाहते हैं तो हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं उसमे बेहतरीन तरीका बताया गया है । साथ ही हमारे Telegram को जरूर Join कीजिएगा ||
0 Comments