तो आजकल अधिकतर स्टूडेंट ऑनलाइन ही पढ़ाई कर रहे हैं . जिनकी वजह से उन्हें स्टडी टाइम के दौरान काफी सारे टूल्स की मदद लेनी होती है जिनसे वह अपनी प्रॉब्लम को हल कर सके . साथ ही अगर स्टूडेंट की बात करें तो इनमें से कुछ बहुत ज्यादा क्रिएटिव होते हैं . जिन्हें अपने पढ़ाई के साथ-साथ अपने पैशन को भी फॉलो करना होता है . और इनमें इन्हें बहुत सारे ऐप चाहिए होते हैं . जो इन्हें आसानी से वह सारे सर्विस प्रोवाइड कर सके .
Table of Contents
● 5 फ्री ऐप जोकि स्टूडेंट के लिए वरदान है
तो दोस्तों मैं आज आप सबके लिए लेकर के आया हूं कुछ ऐसे 5 फ्री ऐप . जिससे आप बहुत ही आसानी से अपनी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के साथ-साथ अपनी पैशन को भी फॉलो कर सकते हो . साथ ही दोस्त भी तुम्हें बताता चलूं , यह सारे बहुत सारे टेस्टिंग के बाद तुम्हें बताए जा रहे हैं . जैसे कि बहुत सारे ऐप को कंपेयर किया गया उनकी रेटिंग में , उनके डाउनलोड को लेकर , उन्हें कितने कम ऐड दिखाए जाते हैं , साथ ही वह कितने ज्यादा यूजर फ्रेंडली हैं . तो चलिए देखते हैं इन नायाब ऐप के बारे में .
▪︎ इनशॉर्ट – लेटेस्ट न्यूज एंड हेड लाइन इन वन पेज .
दोस्तों यह एक बहुत ही खास है . क्योंकि यहां पर तुम किसी भी न्यूज़ के बारे में आसानी से जान सकते हो वह भी बहुत ही कम टाइम है . जी हां फिर यहां पर तुम्हें बहुत सारे ट्रेंडिंग न्यूज़ देखने को मिल जाते हैं . जिनका कंक्लुजन तुम्हें एक पेज में ही पता चल जाता है . साथ ही अगर तुम्हें न्यूज़ के बारे में डिटेल से जानना चाहते हो तो तुम्हें बस राइट्स swap करना है . और तुम्हारे सामने उस न्यूज़ के बारे में डिटेल जानकारी आ जाएगी . इनशॉट की प्ले स्टोर मैं अभी हंड्रेड मिलियन प्लस डाउनलोड है वह मी 4.8 प्लस रेटिंग के साथ .
▪︎ गूगल पॉडकास्ट – वन प्लेटफॉर्म फॉर ऑल लिसनिंग सॉल्यूशन .
आजकल आपको पॉडकास्ट के बारे में काफी कुछ सुनने को मिल रहा होगा . साथ ही तुम्हें यह पता होगा की पॉडकास्ट पर काफी बड़े और अनुभवी हथिया अपने बारे में काफी कुछ शेयर करते हैं . और इस टाइम बहुत सारे लोग बहुत कॉल सुनना काफी पसंद कर रहा है .
गूगल पॉडकास्ट एक ऐसा प्लेटफार्म है , जो कि गूगल के अथॉरिटी के साथ आता है . यानी यहां पर जितने सारे आपको मिलेंगे वह सारे एक बहुत ही अच्छी क्वालिटी टेस्टिंग से पास होंगे . साथ ही यहां आपको टॉप लेवल सिक्योरिटी मिलेगा आपके डाटा का . तुम्हें बता दूं कि गूगल पॉडकास्ट मैं आपको एक भी ऐड देखने को नहीं मिलते हैं . यानी यह फ्री ऐड प्लेटफार्म है . साथ ही तुम्हें आप बहुत सारे कैटेगरी देखने को मिल जाते हैं . जैसे की न्यूज़ रिलेटेड पॉडकास्ट , कॉमिक रिलेटेड पॉडकास्ट , एजुकेशन रिलेटेड पॉडकास्ट और भी बहुत कुछ . यहां पर आप पॉडकास्ट को डाउनलोड करके ऑफलाइन मोड में भी सुन सकते हैं . गूगल प्ले स्टोर पर इसके 10 मिलीयन प्लस डाउनलोड है और वह भी 4.6 प्लस रेटिंग के साथ .
▪︎ ब्रेनली – द होमवर्क एप .
यह ऐप स्टूडेंट के लिए एक वरदान है . जी हां फ्रेंड स्टूडेंट इन से अपने डाउट और होमवर्क को आसानी से सॉल्व कर सकते हैं . बस उन्हें अपने क्वेश्चन को टाइप करना होता है या फिर वह अपने क्वेश्चन की एक इमेज लेकर उन्हें अपलोड कर दे तो अपलोड करते हैं उन्हें सॉल्यूशन आसानी से मिल जाता है . साथ ही यहां पर तो मैं बहुत सारे सेक्शन देखने को मिल जाते हैं जिन पर जाकर तुम आसानी से अलग-अलग सब्जेक्ट को पढ़ सकते हो . बस इतना ही नहीं आपको यहां पर बहुत सारी बुक्स भी मिल जाएंगे बिल्कुल फ्री . ब्रेनली के 50 मिलीयन प्लस डाउनलोड है और वह भी 4.3 प्लस ट्रेडिंग के साथ .
▪︎ ब्रिंग इट ऑन – स्टूडेंट गेमिंग एप .
फ्रेंड्स पढ़ाई के बाद गेमिंग भी एक बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है कि स्टूडेंट के लिए . क्योंकि खेलने से उनके अंदर जितना भी पोटेंशियल होता है वह निखार के बाहर आता है . और वह बड़ी आसानी से अपने सब्जेक्ट और होमवर्क को समझ पाते हैं .
बेसिकली यह सुपर एक्साइटिंग फिजिक्स पर आधारित गेमिंग एप है . जो कि काफी अच्छा है कि स्टूडेंट के दृष्टिकोण से . साथ ही तुम्हें यहां पर खेलने में काफी ज्यादा मजा आने वाला है . इनके पास भी प्ले स्टोर में 50 मिलियन प्लस डाउनलोड है वह भी 4 पॉइंट 3 प्लस रेटिंग के साथ .
▪︎ Canva : इंटरेस्टिंग एंड अमेजिंग एडिटिंग ऐप .
दोस्तों यह एक बहुत ही खास है कि स्टूडेंट के लिए . क्योंकि यहां पर यह बहुत सारे एडिटिंग कर सकते हैं अपने प्रोजेक्ट के लिए अपने प्रेजेंटेशन के लिए साथ ही यहां पर वह अपने रिज्यूमे भी बना सकते हैं . बस इतना ही नहीं फ्रेंड यहां पर स्टूडेंट को लेकर चलते काफी अमेजिंग टूल्स ऐड किया गया है . जिनकी मदद से वह फ्रीलॉन्सिग काम भी कर सकते हैं .
इस ऐप से बहुत सारे लोग यूट्यूब एड्स के पोस्टर , फेसबुक एड्स , कमर्शियल बैनर , ऐड पोस्टर और भी बहुत सारे अमेजिंग आर्टवर्क बनाए जाते हैं . साथ ही तुम्हें बताना चलो यह प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है . क्योंकि इस प्लेटफार्म से बहुत सारे इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर अपने पोस्ट को मॉडिफाई रखते हैं . आपको बताता चलूं की कैनवा जो है वह एडिटर चॉइस ऐप है . वह भी प्ले स्टोर में 50 मिलीयन प्लस डाउनलोड और 4.7 प्लस रेटिंग के साथ .
0 Comments