दोस्तों आज इस डिजिटल दुनिया में , आपने कई बार एक शब्द सुना होगा “ एनएफटी ” . साथ ही आपको इसे जानने के लिए काफी उत्सुकता होगी आखिर यह चीज है क्या . बस इतना ही नहीं तुमने तो हाल फिलहाल में कई सारे टेलीविजन पर न्यूज़ और खबरें अखबार में देखी होगी . जिनके मुताबिक बहुत सारे ऐसे लोग सामने आ रहे हैं . जोकि अपने एनएफटी को बेचकर लाखों करोड़ों कमा रहे हैं . तो चलिए आज बात करते हैं इसी , डिजिटल प्रोडक्ट के बारे में जो शायद से आने वाले दुनिया का स्वरूप बदल सकता है .

अच्छा दोस्तों अगर तुमने अभी तक , हमारी पिछली आर्टिकल नहीं पढ़े हैं . जिनमें हमने बात की है मेटावर्ष और ब्लॉकचेन की . तो जल्दी जाकर उन्हें पढ़ ले क्योंकि वहां से आपको बहुत सारा चीज क्लियर हो जाएगा और आपको यह टॉपिक काफी अच्छी तरह से आसानी से समझ आएगी .

● एनएफटी ( NFT ) आखिर है क्या ?

दोस्तों इस डिजिटल दुनिया में , किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है . तो वह है यूनिकनेस , यानी एक अलग पहचान होना . जी हां दोस्तों तुम सब तो जानते ही हो कि ऐसे ही डिटेल दुनिया में बहुत सारे लोग . कॉपी कर लेते हैं किसी भी चीज को . फिर चाहे वह यूनिक ब्लॉगिंग , यूट्यूब वीडियो , डिजिटल इमेज , या फिर ड्राइंग .

और इसी कारण यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि आखिर इससे पहले बनाया कौन है . साथ ही जिसने इसे पहली बार बनाया होता है . उसे इतना ज्यादा पॉपुलरईटी और एप्रिसिएशन नहीं मिलता , जितना इन्हें कॉपी करके अगर कोई वायरल हो जाता है तो उन्हें मिलता है . और इसी समस्या को दूर करने के लिए जन्म हुआ एनएफटी का इस का फुल फॉर्म होता है ” नन फंगीबल टोकन “

▪︎ इसकी शुरुआत कब हुई और किसने की .

दरअसल दोस्तों , एनएफटी ” नन फंगीबल टोकन ” की शुरुआत साल 2014 में हुई थी . साथ ही तुम्हें बताता चलूं , इसके जन्म के पीछे दो लोगों का हाथ है . केविन मैककॉय एवं अनिल दास द्वारा इसे सबसे पहले बनाया गया था . साथ ही यह तकनीकी एथेरियम ब्लॉकचेन के सिद्धांत पर बनी है . जिसकी वजह से सभी एनएफटी के कोड अलग-अलग होते हैं . जिस कारण एक एनएफटी को दूसरे चीज से कभी भी कॉपी नहीं किया जा सकता है . और तो और अगर कोई एक प्रोडक्ट होता है उसे अगर एनएफटी पर लिस्ट कर दिया गया . तो उसे जो कोड मिलता है वह भी एक ब्लॉकचेन के जैसा ही यूनिक होता है .

▪︎ आखिर एनएफटी यूनिक कैसे बनता है ?

दरअसल दोस्तों एनएफटी को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है . जिसका उद्देश्य डिजिटल प्रोडक्ट को कॉपी होने से बचाना . अगर किसी भी प्रोडक्ट को एनएफटी पर लिस्ट किया जाता है . तो उनके ओनर को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है . साथ ही उन्हें एक डिजिटल कोर्ट से रूबरू किया जाता है जो कि इस प्रोडक्ट को कोई यूनिक बनाता है .

और फिर तुम तो जानते ही हो कि ब्लॉकचेन मैं 3 लिंक सिक्योरिटी होती है . जिसकी वजह से इसे कॉपी करना नामुमकिन हो जाता है . यानी अगर कोई कोर्ट की एक पहलू को भी कॉपी कर लेता है तो बाकी दो पहलू से उसे आसानी से पकड़ा जा सकता है . वहीं अगर तुमने एक ब्लॉकचेन यूनिट को कॉपी कर लिया . तो उसके आगे और पीछे के सारे नंबर गलत हो जाएंगे . और एरर का नोटिस आ जाएगा . यानी आप किसी भी तरह से एनएफटी को कॉपी नहीं कर सकते हो .

▪︎ एनएफटी से लोग इतने ज्यादा पैसे कैसे कमा रहे हैं ?

दोस्तों हाल की खबरों में आपने बहुत ज्यादा सुना होगा कि एनएफटी बेचकर लोग बहुत ज्यादा कमाई कर रहे हैं घर बैठे . तो आखिर ऐसा क्या है एनएफटी में जो इन्हें ऐसा यूनिक आइडेंटिटी बना देता है . जिस कारण लोग इसे बहुत ज्यादा पैसे देकर खरीदना चाहते हैं .

दरअसल दोस्तों आपको अपने प्रोडक्ट को डिजिटलाइज तरीके में बदलना होता है . या फिर अगर आपके पास पहले से डिजिटल क्रिएशन है . तो आप ही ने बड़ी आसानी से एनएफटी प्लेटफार्म पर जाकर पोस्ट कर सकते हैं . और फिर जब वहां पर लोग इन्हें विजिट करेंगे और उन्हें पसंद आया तो इन्हें जब खरीदा जाएगा . तो आपको इनके बदले में रॉयल्टी मिलेगा . साथ ही सिर्फ एक बार नहीं बल्कि आप से किसी ने आपके अपने बनाए हुए क्रिएशन को खरीद लिया . उसके बाद उसी क्रिएशन को उसने 10 साल या फिर 20 साल या फिर कभी भी बेचेगा . तो आपको फिर से उस पैसे में रॉयल्टी मिलेगा . और यही चीज एनएफटी को खास बना होता है .

▪︎ हम सब एनएफटी को कहां पर बेच सकते हैं .

फ्रेंड्स मार्केट में अब तो बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म आ गए हैं जो आपको एनएफटी बेचने के लिए मदद करते हैं . साथ ही तुम यहां बड़ी आसानी से और कुछ ही मिनटों में अपना अकाउंट ओपन करने के साथ अपने एनएफटी और क्रिएशन को लिस्ट कर सकते हो . कुछ नाम-चीन प्लेटफार्म की बात करें तो .

ethereum ब्लॉकचैन प्लेटफार्म फॉर एनएफटी , बिटकॉइन कैश प्लेटफार्म, जैसे जगह की मदद से कमाई की जा सकती है। हाल ही में आए हुए कुछ प्लेटफार्म जैसे कि Rarible , Wazirx NFT, Foundation आदि की मदद से बहुत सारे लोग काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं .

दरअसल दोस्तों आपको किसी भी एनएफटी को बेचने के लिए एक मीटिंग करना होता है . और इसी मीटिंग में मदद करता है ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी . साथ ही दोस्तों तुम्हें बताता चलूं . इस एनएफटी मीटिंग को करने के लिए , आपको एक क्रिप्टो एक्सचेंज अकाउंट का होना बहुत जरूरी होता है .

आप ऊपर दिए गए बहुत सारे प्लेटफार्म में किसी एक में क्रिप्टो एक्शन अकाउंट बना सकते हो . इसे बनाना बहुत ही आसान होता है बस आपको अपने डॉक्यूमेंट से केवाईसी [ KYC ] और कुछ जानकारी देने के बाद वेरिफिकेशन करना होता है और कुछ ही देर में आपका अकाउंट तैयार हो जाता है .

उसके बाद आप अपने क्रिएशन को यहां अपलोड करके सेलिंग पर काफी अच्छी खासी धनराशि का लाभ उठा सकते हो . एनएफटी को बिकते वक्त आपको ध्यान रखना है कि आपको वहां पर आपके डिजिटल सिग्नेचर की आवश्यकता होगी जिसे आप बहुत ही आसानी से कर सकते हो . साथ ही एनएफटी से अच्छे पैसे बनाने के लिए आपको मार्केट पर ध्यान देना है कि किस टाइप के चीज मार्केट में चल रहे हैं . अगर आप उसी से रिलेटेड कुछ ऐसा एनएफटी बनाते हो तो उसे बिकने में काफी सहूलियत मिलेगी और वह भी काफी अच्छी अमाउंट में .

● Conclusion : क्या एनएफटी से सभी लोग बड़ी जल्दी अमीर बन जाते हैं .

दोस्तों अगर तुम मार्केट की जरूरत को समझोगे और तुममे एक स्किल है कि तुम डिजिटल वे मैं अपने सोच को उतार सकते हो . जिसे जनता पसंद करें . तो आप बड़ी आसानी से बहुत अधिक धनराशि कमा सकते हो .


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *