दोस्तों आज के इस ऑनलाइन जमाने में कौन पैसे घर बैठे कमाना नहीं चाहता और ऐसे में हमारे सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाते हैं . जिनसे हम ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं पर इनमें से अधिकतर एप्प्स को हम अच्छी तरह से जानते नहीं है. जिस कारण हमें उन्हें डील करने में काफी ज्यादा परेशानी और दिक्कत आती है साथ ही इनमें से कुछ में ज्यादा रिक्स भी होते हैं . तो आज इसी समस्या को हल करने के लिए हम आपके सामने लेकर आए हैं कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके जिनसे आप ऑनलाइन बैठे – बैठे पैसे कमा सकते हैं .

paise kamane wale apps
paise kamane wale apps

Table of Contents

1) Upstox

अपस्टॉक्स एक वन ऑफ द मोस्ट ट्रस्टेड और बहुत ही ज्यादा यूज करने वाला ऐप है ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर . अगर आप ट्रेडर हैं . या फिर आप ट्रेडिंग के बारे में किसी और से सुना होगा . तो आपने अपस्टॉक्स का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि यह अपनी अथॉरिटी ही ऐसी बिल्ड कर चुके हैं इन्वेस्टिंग मार्केट में . जिस कारण इस ऐप को काफी लोग पसंद करते हैं इन्वेस्टिंग के लिए .

इनका यूजर इंटरफेस काफी आसान है . जिससे कोई भी नया बंदा . इस ऐप की मदद से आसानी से इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग कर सकता है क्योंकि दोस्तों अभी इस ट्रेडिंग मार्केट में काफी नई यूजर आ रहे हैं . जिस कारण आपको यहां पर ढेरों ऐप देखने को मिल जाते हैं ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के लिए . पर मेरी सलाह आपको यही रहेगी कि आपको एक ऐसे ऐप को यूज करना चाहिए जो कि मार्केट में लंबे समय से हो . साथ एक अच्छा इन्वेस्टिंग एनवायरनमेंट भी प्रोवाइड करता हो . और इस ऐप की एक खास बात है कि यहां पर आपको बहुत सारे ऐसे आर्टिकल भी देखने को मिल जाते हैं . साथ ही आपको इनके टूल्स और लर्निंग प्लेटफॉर्म भी है जहां पर आप शेयर मार्केट की जानकारी ले सकते हैं और इन्वेस्टिंग की जर्नी स्टार्ट कर सकते हैं .

इस ऐप पर आपको अकाउंट ओपनिंग के लिए कभी ₹0 से ₹150 घूमता रहता है . और एनुअल मेंटिनेस चार्ज ₹150 सालाना लगता है . साथ ही आपको इंट्राडे ट्रेडिंग पर 0.05% पेमेंट करना होता है और मैक्सिमम ₹20 . वही आप बहुत दिनों तक यानी लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं . तो आपको इंट्राडे की तरह 0.05% पेमेंट देना होता है . साथ ही मैं बता देना चाहता हू आप अपस्टॉक्स एप्लीकेशन को रेफेर करके भी बढ़िया पैसा कमा सकते हैं |

upstox se paise kaise kamaye
upstox se paise kaise kamaye

2) ICICI DIRECT

जैसा कि हम सब जानते हैं आईसीआईसीआई बैंक एक बहुत ही well-established बैंक है . साथ ही बहुत लोगों के द्वारा इसे ट्रस्ट किया जाता है . और इनकी अपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट नामक एक इन्वेस्टमेंट ऐप है . जिसकी मदद से आप अपने इन्वेस्टिंग जर्नी को स्टार्ट कर सकते हैं . और क्योंकि यह आईसीआईसी का अपना ऐप है . तो आपको किसी भी तरह की समस्या आने पर आप इसे फोन पर बात कर सकते हैं या फिर आप इनके बैंक में जाकर उनके एडवाइजर से भी मिल सकते हैं .

यहां पर आपको अकाउंट ओपनिंग के समय ₹0 से ₹975 तक लगते हैं . साथ ही यहां पर आपको पहले साल . किसी भी तरह की मेंटेनेंस चार्ज . डिमैट अकाउंट पर नहीं देनी होती है . यहां पर आपको इक्विटी ट्रेड पर 0.55% ब्रोकरेज चार्ज पेमेंट करना होता है साथ ही इंट्राडे ट्रेडिंग पर 0.275% . अगर आप यहां पर लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट करते हैं . तो आपको 0.05% का ब्रोकरेज चार्ज पेमेंट करना होता है .

Groww एप्प से पैसे कैसे कमाए
Groww एप्प से पैसे कैसे कमाए

3) Groww

इन 2 सालों में कोई इंटरेस्टिंग की मार्केट को बहुत अच्छी तरीके से कैप्चर किया है तो वह है ग्रो . दोस्तों यह एप्प बहुत ही ज्यादा आसान इंटरफ़ेस प्रोवाइड करता है अपने कस्टमर को . जिससे युवा जनसंख्या बहुत ही जल्दी खींचे चले आ रहा है इस ऐप पर .

बस इतना ही नहीं ग्रो पर आपको जीरो रुपैया यानी बिना किसी पैसे के आप अकाउंट ओपन कर सकते हैं . साथ ही आपको यहां पर एक भी रुपए का सालाना मेंटेनेंस चार्ज देना नहीं होता है . अपस्टॉक्स की तरह ही सारी आपको यहां पर चार्जेस लगते हैं इंट्राडे और लोंग टर्म ट्रेडिंग पर .

4) Angel One

एंजेल वन एक बहुत ही पुराना इन्वेस्टिंग फोरम है . जहां पर आप को बहुत सारे स्टाफ लिस्टेड मिल जाते हैं . इस प्लेटफार्म पर बहुत ही दिनों से ट्रेडिंग किया जा रहा है . साथ ही बहुत बड़े-बड़े इन्वेस्टर इस ऐप को यूज कर रहे हैं आज के दिनों में .

यहां पर आपको अकाउंट ओपनिंग चार्ज एक भी रुपए देना नहीं होता है . साथ ही इंट्राडे और फ्यूचर ट्रेडिंग पर आपको 0.25% या फिर मैक्सिमम ₹20 का पेमेंट करना होता है . वही एनएसई: 0.00325% प्रति ट्रेड ऑन बाय एंड सेल। # एनएसई: 0.00275% टर्नओवर वैल्यू (खरीदें और बेचें) पर बीएसई: शुल्क स्क्रिप समूह के अनुसार भिन्न होता है .

winzo एप्प से पैसे कैसे कमाए
winzo एप्प से पैसे कैसे कमाए

5) Winzo Gold App

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने जा रहे हैं . तो विंजो एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म आपको देता है ऑनलाइन दुनिया में हाथ रखने का . यहां पर आप किसी भी तरह के खेल, खेल कर पैसे कमा सकते हैं . यानी दोस्तों अब से आपको अपनी मम्मी-पापा से डांट सुनने की जरूरत नहीं है . आप इस ऐप की मदद से बहुत सारे गेम्स को एक ही जगह खेल सकते हैं .

साथ ही आपको यहां पर साइनअप बोनस रूपीस ₹50 मिल जाता है . जिन्हें आप पैसे लगाकर कुछ पैसे कमा भी सकते हैं . अगर आप एक बार यहां पर अच्छी तरह के पकड़ बना लेते हैं . तो आप यहां से आसानी से अपनी पॉकेट खर्चा निकाल सकते हैं . बस इतना ही नहीं दोस्तों यहां पर आप बहुत सारे क्रिकेट टूर्नामेंट पर भी अपनी जौहर दिखा सकते हैं . आपको यहां dream11 के जैसा ही टीम बनाना होता है . जिससे आप यहां पर बहुत तरह के इनाम जीत सकते हैं . साथ ही आपको यहां पर लूडो , चेस , फ्रूट कटर , और भी ढेरों गेम देखने को मिल जाते हैं .

● Conclusion : Paise Kamane Wale Apps

दोस्तों इस इंटरनेट के जमाने में आप बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं . बस आपको एक बात का ध्यान रखना है . कि आप जिस काम में काम कर रहे हैं . वहां पर आपको कंसिस्टेंट रहना है . साथ ही आपको वैल्यू प्रोवाइड करना है . अपने कस्टमर को तभी जाकर वह आप पर ज्यादा ट्रस्ट कर सकेगा . और आपसे ही प्रोडक्ट लेगा फ्यूचर में और यहां पर प्रोडक्ट कुछ भी हो सकता है अगर आप वीडियो बना रहे हैं . तो वह वीडियो हो गया आपका प्रोडक्ट . वहीं अगर आप कपड़े बना रहे हैं . तो कपड़ा हो गया आपका प्रोडक्ट .


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *