नमस्कार दोस्तों, कैसे हो आप सभी लोग उम्मीद करता हू, बढ़िया ही होंगे | जैसे की आप सभी जानते हैं, लोग दिन में हज़ारो बार अपना whatsapp चेक कर लेते है और whatsapp app के downloads भी बहुत ज्यादा है पर आपने कभी सोचा है की लोग सिर्फ whatsapp का इस्तेमाल करके भी लाखों रुपए कमा रहे हैं | अगर आपको भी जानना है की कैसे आप भी whatsapp से ऑनलाइन पैसे कमाना start कर सकते है तो इस post को पूरा पढ़े | 

Whatsapp पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जिसमें से आपको कुछ तरीके इस पोस्ट में पढ़ने के लिए मिलेंगे तो इस पोस्ट को पूरा अच्छे से पढ़े जिसकी मदद से आप पैसे कमाना start कर सकते है | 

खुद के products को बेचकर ?

अगर आपकी कोई दुकान है या फैक्ट्री है या फिर आप कोई भी products बेचना चाहते है तो वह आप whatsapp की मदद से कर सकते है और अगर आपको ज्यादा से ज्यादा अपने products बेचने है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे 

  • सबसे पहले तो आपको अपनी target audience को ढूढ़ना है की आपके प्रोडक्ट्स कोन – कोन खरीद सकता है, कोनसी age वालो को आपको अपने products बेचने है | 
  • उसके बाद आपको गूगल पर search करना है अपनी audience से related whatsapp groups फिर उसके बाद आपको बहुत सारे groups के अंदर join हो जाना है |
  • Join होने के बाद आपको groups के अंदर बहुत अच्छा और attractive सा मैसेज डालना है जिसकी मदद से लोग आपका मैसेज देखते ही पढ़ ले  और उस मैसेज में आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में बताना है और निचे यह भी लिखना है की अगर आपको यह product खरीदना है तोह मुझे message करे | 
  • और ऐसे ही दिन में आपको बहुत सारे groups को join करना है और बहुत सारे groups के अंदर मैसेज डालना है इसकी मदद से आपके products ज्यादा बिकने start हो जायगे | 

Affiliate marketing करे ?

अगर आपके पास अपना कोई product नहीं है तोह आप affiliate marketing करके भी पैसे कमा सकते है | affiliate marketing में आपको दूसरी companies के प्रोडक्ट्स को बिकवाना होता है और उसके बदले में आपको उस product का कुछ percent कमीशन मिलता है | 

Affiliate marketing कैसे  करे ?

अगर आपको affiliate marketing करनी है तो आपको निचे दिए गए steps को फॉलो करना पड़ेगा वरना आप affiliate marketing से पैसे नहीं कमा पाएंगे.

  • सबसे पहले तो आपको कोई भी affiliate program को join करना पड़ेगा | आपको अपने हिसाब से 1 अच्छा सा  affiliate program को join कर लेना है.
  • उसके बाद आपको उनके products के लिंक को व्हाट्सप्प ग्रुप्स के अन्दर शेयर करना है और यह नहीं की आप किसी भी ग्रुप में शेयर कर दे आपको ग्रुप वही join करने है जिसमें आपको वह products खरीदने वाली audience  मिल जाए | 
  • उसके बाद अगर कोई आपके लिंक से products को खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलेगा और आप हर महीने उसके पैसे अपने बैंक में ले लेंगे.

Whatsapp status बनाकर पैसे कमाए ?

आप whatsapp के status बनाकर भी बहुत सारे पैसे कमा सकते है आपको गूगल पर बहुत सारी websites मिल जाएगीऔर आपको playstore पर भी बहुत सारे apps मिल जाएंगे जिसपर आप स्टेटस डालकर पैसे कमा सकते है और कमाया हुआ पैसा अपने बैंक अकाउंट या फिर paytm में ले सकते है बस आपको 1 अच्छा सा app ढूढ़ना है जिसपर आप whatsapp के status डाले और पैसे कमाए | 

Shortlink earning website से link बनाकर share करे 

आपको google पर बहुत सारी website मिल जाएगी जो आपको shortlink बनाकर share करने पर पैसे देती है और आपको  ज्यादा पैसे कमाने के लिए वह link ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करनी होती है और चाहो तो youtube पर वीडियो बनाकर उसका link भी शेयर कर सकते हो जिसकी मदद से आप youtube से भी पैसे कमा सकते है और साथ ही साथ shortlink करने वाली earning websites से भी कुछ.

Shortlink करने वाली earning websites के नाम 

  • Shrinkearn
  • AdPayLink
  • Shrink.pe

इनमें से आप कोई भी shortlink करने वाली earning websites का इस्तेमाल कर सकते है और पैसे कमाना start कर सकते है | 

Freelancing से पैसे कमाए 

अगर आपके पास कोई skills है जैसे की आप बहुत अच्छी video edit करते है या फिर आपको websites बनाना आता है तो आप दूसरे लोगो के लिए यह काम करे और पैसे कमाए और आपको कस्टमर्स को ढूढ़ने के लिए google पर जाकर search करना होगा freelancing whatsapp groups जिसकी मदद से आप बहुत ज्यादा अच्छा पैसा भी कमा सकते है 

Conclusion 

 हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में मैंने आपको बताने की कोशिश की है की कैसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है वह भी बिना investment के अपने whatsapp group के द्वारा. अगर यह पोस्ट अच्छी लगी तो दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे और अगर कोई भी सवाल पूछना है तो आप नीचे comment करके बताये हम आपको मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे  ||


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *